IPC Section 49 in Hindi | आईपीसी धारा 49 क्या है – धारा 49 का विवरण

IPC Section 49 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय दण्ड संहिता के धारा 49 के बारे में IPC Section 49 के बारे में यहाँ हम जानेंगे कि आईपीसी धारा 49 क्या है? Section 49 of IPC in Hindi, धारा 49 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 49, IPC Section 49 Explained in Hindi, धारा 49 का विवरण आदि के बारे में तो आइये बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं.

IPC Section 49 in Hindi
IPC Section 49 in Hindi

IPC Section 49 in Hindi | आईपीसी धारा 49 क्या है

सबसे पहले धारा 49 का डेफिनेशन चेक करते हैं उसके बाद सारे पॉइंट क्लियर करेंगे सिंपल शब्दों में इसकी परिभाषा है Wherever the word “year” or the word “month” is used, कि जहां कहीं भी वर्ष (साल) अर्थात year और शब्द मास (महीना) month है वह उपयोग किया जाएगा it is to be understood तो यह मान लिया जाएगा that the year or the month is to be reckoned according to the British calendar.”

तो इसमें यह बताया गया है कि पूरी आईपीसी के अंदर पूरे भारतीय दण्ड संहिता के अंदर जब भी जो शब्द वर्ष है देखिए दो शब्द इसमें खास है ईयर और मंथ मतलब साल और महीना जब भी वर्ष और मास शब्द आएगा कहीं पर भी ईयर और मंथ लिखा आएगा तो ये ऑटोमेटिकली मान लिया जाएगा ये अंडरस्टूड कर लिया जाएगा कि ये जो ईयर और और मंथ है, यह किसको reckoned कर रहे हैं, यह ब्रिटिश कैलेंडर को reckoned कर रहे हैं, मतलब ऐसा माना जाएगा कि ब्रिटिश कैलेंडर के अनुसार ही यह वर्ष और मास माने जाएंगे.

IPC Section 49 Explained in Hindi

जैसे कि ब्रिटिश कैलेंडर है, अभी 2024 चल रहा है और यह जो ब्रिटिश कैलेंडर है, जो वर्ष है, यह एक जनवरी से शुरू होता है और 31 दिसंबर तक चलता है जो टोटल 12 मास यानि 12 महीने का होता है तो इस हिसाब से ही माना जाएगा पूरी आईपी के अंदर कहीं पर भी अगर वर्ष लिखा आता है और जो मास है वह मास भी ब्रिटिश कैलेंडर के अनुसार ही जैसे जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, यह सारा जनवरी टू दिसंबर तक यही माना जाएगा कि ब्रिटिश कैलेंडर के अकॉर्डिंग ही यह लिखा गया है और यह ऑटोमेटिकली अंडरस्टूड यानि समझा जायेगा

धारा 49 का विवरण – What is IPC Section 49

धारा 49 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 49 के अनुसार, जहां कहीं वर्ष शब्द या मास शब्द का प्रयोग किया गया है वहां यह समझा जाना है कि वर्ष या मास की गणना ब्रिटिश कलैंडर के अनुकूल की जानी है

IPC Section 49 Definition

According to Section 49 – “Wherever the word “year” or the word “month” is used, it is to be understood that the year or the month is to be reckoned according to the British calendar.”

Conclusion

तो उम्मीद करता हूं आपको IPC Section 49 क्लियर हो गया होगा अगर कोई कंफ्यूजन रह गई हो तो प्लीज कमेंट करके बताइएगा अब अगले पोस्ट में हम बात करेंगे आईपीसी के सेक्शन 50 के बारे में इसमें जो है यह दो मैंने आपको जो वर्ड बताए हैं वर्ष और मास इन दोनों के बारे में बात की गई है कि यह ब्रिटिश कैलेंडर को जो है उसी के अनुसार माना जायेगा आपको यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताइएगा तो अगले पोस्ट में मिलते हैं आईपीसी के धारा 50 में

Also Read👇

IPC Section 43 in Hindi

IPC Section 44 in Hindi

IPC Section 45 in Hindi

IPC Section 46 in Hindi

IPC Section 47 in Hindi

IPC Section 48 in Hindi

IPC Section 50 in Hindi

Leave a comment