IPC Section 46 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय दण्ड संहिता कि धारा 46 के बारे में, इसमें हम जानेंगे कि आईपीसी धारा 46 क्या है? धारा 46 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 46, IPC Section 46 Explained in Hindi, धारा 46 का विवरण आदि के बारे में तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं.
IPC Section 46 in Hindi | आईपीसी धारा 46 क्या है
IPC कि धारा 46 में The word “death” यानि मृत्यु शब्द को परिभाषित किया गया है, इसमें मृत्यु के बारे में बात की गई है, अगर आपने पिछला पोस्ट पढ़ा होगा आईपीसी के सेक्शन 45 के बारे में तो उसमें जीवन के बारे में बात की गई है तो धारा 46 में इसमें मृत्यु के बारे में बात की गई है कि अगर इंडियन पीनल कोड के अंदर मृत्यु शब्द लिखा आएगा तो उसका मतलब क्या होगा? इसमें यह कहा गया है कि
पूरे इंडियन पीनल कोड के अंदर पूरी आईपीसी के अंदर अगर मृत्यु नाम का शब्द आएगा उसका मतलब होगा कि किसी ह्यूमन बीइंग की मौत, किसी इंसान की मौत, किसी मानव की मौत, कहने का मतलब ये है कि अगर अकेला मृत्यु शब्द लिखा आएगा, उसका मतलब ऑटोमेटिकली यही माना जाएगा कि किसी ह्यूमन बीइंग के बारे में बात हो रही है, किसी इंसान के बारे में बात हो रही है, किसी जानवर के बारे में बात नहीं हो रही है.
Unless the Contradiction Appears Out of Context, जब तक कि कुछ कंट्रेरी कुछ विपरीत अपीयर नहीं हो रहा है संदर्भ से जैसे कि अगर बिशिष्ट तरीके से लिखा हुआ है कि किसी जानवर की मृत्यु अगर एनिमल्स डेथ लिखा हुआ है फिर तो वह एनिमल की ही डेथ माना जाएगा क्योंकि उसमें स्पेशली मेंशन कर दिया गया है एनिमल्स डेथ लेकिन अगर सिर्फ डेथ लिखा हुआ है साथ में और कुछ नहीं लिखा हुआ तो यही माना जाएगा आईपीसी के अंदर कि यहां पर ह्यूमन बीइंग की डेथ के बारे में बात हो रही है किसी इंसान की डेथ के बारे में बात हो रही है तो यही माना जाएगा
What is IPC Section 46 – धारा 46 का विवरण
धारा 46 का विवरण
भारतीय दंड संहिता की धारा 46 के अनुसार, जब तक कि संदर्भ केे तत्प्रतिकूल प्रतीत न हो, मॄत्यु शब्द मानव की मॄत्यु का द्योतक है
IPC Section 46 Definition
According to Section 46 – “The word “death” denotes the death of a human being unless the contrary appears from the context.”
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं IPC Section 46 क्लियर हो गया होगा, फिर भी कोई कंफ्यूजन रह गई हो या लॉ से रिलेटेड अगर आपको कोई और भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट कीजिएगा और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए नेक्स्ट पोस्ट में बात करेंगे आईपीसी के सेक्शन 47 के बारे में हमारी साईट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद.
Also Read👇