IPC Section 47 in Hindi | आईपीसी धारा 47 क्या है – धारा 47 का विवरण

IPC Section 47 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय दण्ड संहिता के धारा 47 के बारे में, यहाँ पर हम आईपीसी धारा 47 क्या है? धारा 47 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 47, IPC Section 47 Explained in Hindi, धारा 47 का विवरण आदि के बारे में जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के इस लेख कि शुरुवात करते हैं.

IPC Section 47 in Hindi
IPC Section 47 in Hindi

IPC Section 47 in Hindi | आईपीसी धारा 47 क्या है

भारतीय दण्ड संहिता कि धारा 47 में Animal अर्थात जीवजन्तु शब्द कि परिभाषा दी गई है इसमें एनिमल के बारे में बात की है, इसमें यह बताया गया है कि पूरी IPC के अंदर पूरे भारतीय दण्ड संहिता के अंदर अगर जीवजन्तु नाम का शब्द आएगा तो उसका मतलब क्या माना जाएगा, उसका मतलब माना जाएगा कि किसी भी जीवित जीवजन्तु के बारे में बात हो रही है.

किसी भी जीव प्राणी के बारे में बात हो रही है इंसान को छोड़कर अगर कहीं पर जीवजन्तु लिखा हुआ है इंडियन पीनल कोड के अंदर आईपीसी के किसी भी सेक्शन के अंदर एनिमल लिखा हुआ है तो उसका मतलब यही माना जाएगा कि किसी जानवर की बात हो रही है या किसी पक्षी की बात हो रही है कीड़े मकोड़ों की बात भी हो सकती है किसी की भी बात हो सकती है सिर्फ ह्यूमन बीइंग को छोड़कर इंसान को छोड़कर.

सिर्फ मानव छोड़कर कोई भी ऐसा प्राणी जो कि जीवित है, जो कि सांस लेता है, कोई भी लिविंग क्रिएचर है, उसके बारे में बात हो सकती है, जैसे कि किसी चिड़िया की, अगर लिखा हुआ है एनिमल तो एनिमल में वह चिड़िया भी आ सकती है, कोई ईगल भी आ सकता है, कोई भी पशु पक्षी आ सकता है, कीड़े मकौड़े आ सकते हैं किसी भी तरीके का कोई भी जानवर की बात हो सकती है

तो एनिमल ही अगर लिखा है तो वह किसी भी जीवित प्राणी की बात हो सकती है सिर्फ और सिर्फ इंसान को छोड़कर इंसान के बारे में नहीं माना जाएगा क्योंकि वहां जीवजन्तु लिखा हुआ है

What is IPC Section 47 – धारा 47 का विवरण

धारा 47 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 47 के अनुसार, जीवजन्तु शब्द मानव से भिन्न किसी जीवधारी का द्योतक है

IPC Section 47 Definition

According to Section 47 – The word “animal” denotes any living creature, other than a human being.

Conclusion

तो उम्मीद करता हूं आपको आईपीसी धारा 47 क्या है?, IPC Section 47 in Hindi हो गया होगा अगर कोई कंफ्यूजन हो या लॉ से रिलेटेड कोई और भी जानकारी अगर आप चाहते हैं तो प्लीज कमेंट करके आप बताइएगा आपको अगर किसी सेक्शन पर स्पेशली लेख चाहिए तो भी आप कमेंट कर सकते हैं नेक्स्ट पोस्ट में बात करेंगे अगले सेक्शन मतलब सेक्शन 48 के बारे में हमारी साईट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद.

Also Read👇

IPC Section 41 in Hindi

IPC Section 42 in Hindi

IPC Section 43 in Hindi

IPC Section 44 in Hindi

IPC Section 45 in Hindi

IPC Section 46 in Hindi

IPC Section 48 in Hindi

5/5 - (9 votes)

Leave a comment