IPC Section 56 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है ipc-section.com के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारतीय दण्ड संहिता कि धारा 56 के बारे में, यहाँ हम आईपीसी धारा 56 क्या है? Section 56 of IPC in Hindi, धारा 56 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 56, IPC Section 56 Explained in Hindi, धारा 56 का विवरण आदि के बारे में तो आइये बिना किसी देरी के आज के इस लेख कि शुरुवात करते हैं.

Contents
IPC Section 56 in Hindi | आईपीसी धारा 56 क्या है
यह तो हम सभी जानते हैं कि IPC में बहुत सारे सेक्शन हैं जो कि अपराध और दंड के बारे में बात करते हैं, पर साथ ही साथ भारतीय दण्ड संहिता के बहुत सी धाराएँ ऐसे भी हैं जिन्हें बदलते वक्त के साथ या तो चेंज कर दिया गया या फिर हटा दिया गया, ऐसी ही आईपीसी की धारा है 56 जिस आईपीसी से हटा दिया गया, ऐसा क्यों किया गया? आइए समझते हैं.
IPC Section 56 Explained in Hindi
IPC Section 56 में यूरोपियन एंड अमेरिकन को Sentence of Europeans and Americans to penal servitude. यानि य़ूरोपियों तथा अमरीकियों को दण्ड दासता की सजा देने का प्रावधान किया गया था, लेकिन बाद में by the Criminal Law (Removal of Racial Discriminations) Act 1946 के तहत 6 अप्रैल 1949 को आईपीसी सेक्शन 56 को भारतीय दण्ड संहिता से हटा दिया गया.
सेक्शन 56 का उद्देश्य नस्ल भेद के आधार पर भारत में क्राइम करने के बाद दोषी पाए जाने वाले यूरोपियन और अमेरिकन को एक विशेष अधिकार देता था, लेकिन आईपीसी का सेक्शन 56 को हटाने से इसे को हटाकर सभी व्यक्तियों के लिए समान कानून कर दिया गया, भले ही उस व्यक्ति की Nationality यानि राष्ट्रीयता कुछ भी हो,
धारा 56 का विवरण – What is IPC Section 56
धारा 56 का विवरण
भारतीय दंड संहिता की धारा 56 के अनुसार, आपराधिक कानून (नस्लीय भेदभाव का निराकरण) अधिनियम, 1949 (1949 का 17) द्वारा (6 अप्रैल, 1949 से) निरसित
IPC Section 56 Definition
According to Section 56 – Rep. by the Criminal Law (Removal of Racial Discriminations) Act, 1949 (17 of 1949) (w.e.f. 6-4-1949).
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हु कि इस लेख को पढ़कर आईपीसी धारा 56 क्या है?, IPC Section 56 in Hindi को आप अच्छे से समझ गए होंगे, पोस्ट इंफॉर्मेशन अच्छा लगा है तो आप इसे शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा. हमारी साईट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद.
Also Read👇