IPC Section 50 in Hindi | आईपीसी धारा 50 क्या है – धारा 50 का विवरण

IPC Section 50 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय दण्ड संहिता के धारा 50 के बारे में IPC Section 50 के बारे में यहाँ हम जानेंगे कि आईपीसी धारा 50 क्या है? Section 50 of IPC in Hindi, धारा 50 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 50, IPC Section 50 Explained in Hindi, धारा 50 का विवरण आदि के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं आज का ये लेख..

IPC Section 50 in Hindi | आईपीसी धारा 50 क्या है

सबसे पहले इसकी डेफिनेशन चेक करते हैं उसके बाद सारे पॉइंट मैं आपको सिंपल शब्दों में क्लियर करूंगा IPC Section 50 कि डेफिनेशन क्या कहती है धारा शब्द अर्थात Section को परिभाषित किया गया है इसमें सेक्शन के बारे में बताया गया है अभी भी हम सेक्शन की ही बात कर रहे हैं जैसे सेक्शन 50 है तो इसमें यही बताया गया कि सेक्शन या धारा किसको कहा जाता है

IPC Section 50 Explained in Hindi

आईपीसी के अंदर अंदर The word “section” denotes one of those portions of a chapter कि आईपीसी के अंदर जितने भी चैप्टर यानि अध्याय हैं चैप्टर्स के आगे क्या है सेक्शंस चैप्टर्स को सेक्शन में बांटा गया है chapter of this Code which are distinguished by prefixed numeral figures. कि जितने भी सेक्शन (धारा) हैं उनकी जो पहचान है वह पहचान न्यूमेरल फिगर यानि संख्यात्मक आंकड़ो से होगी कि

देखिए आईपीसी के अंदर चैप्टर्स (अध्याय) हैं चैप्टर्स के अंदर सेक्शन (धारा) है, IPC के अंदर 511 धाराएं हैं चाहे इसको धारा कह लीजिए चाहे सेक्शन कह लीजिए तो 511 आईपीसी के सेक्शन हैं वो सारे चैप्टर के अंदर हैं और जितने भी सेक्शन हैं वह किससे पहचाने जाएंगे न्यूमेरल फिगर (संख्यात्मक आंकड़ो) से हर किसी को न्यूमेरल फिगर दी गई है न्यूमेरल फिगर मतलब 1 2 3 4 5 तो जैसे आईपीसी का सेक्शन 50 हम चेक कर रहे हैं तो यह भी संख्यात्मक आंकड़ा है

तो ये आईपीसी का सेक्शन 50 है इसके बाद आईपीसी का सेक्शन 51 आएगा तो जैसे कोई भी सेक्शन है उसके आगे संख्यात्मक आंकड़ा जरूर है उसी से वह पहचाना जाएगा जैसे आईपीसी का सेक्शन 302 है लगभग सबको इसके बारे में पता होता है 302 आईपीसी तो यह भी न्यूमेरल फिगर है 302 आईपीसी किसके बारे में है मर्डर के लिए सजा जब मिलती है तो 302 आईपीसी लगती है या चोरी के लिए 379 आईपीसी लगती है

तो कहने का मतलब यह है कि इसमें यह बताया गया है कि जितनी भी धाराएं हैं भारतीय दण्ड संहिता के अंदर वो संख्यात्मक आंकड़ो से पहचानी जाएंगी चैप्टर्स के अंदर जो भी कोड है जो सेक्शंस हैं उनकी आगे न्यूमेरल फिगर जरूर होगा 1 2 3 50 379 302 आईपीसी का सेक्शन 299 आईपीसी तो टोटल 511 आईपीसी के सेक्शन है सबके आगे न्यूमेरल फिगर होगी तो यही बताया गया है आईपीसी के सेक्शन 50 के अंदर

धारा 50 का विवरण – What is IPC Section 50

धारा 50 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 50 के अनुसार, धारा शब्द इस संहिता के किसी अध्याय के उन भागों में से किसी एक का द्योतक है, जो सिरे पर लगे संख्यांकों द्वारा सुभिन्न किए गए हैं

IPC Section 49 Definition

According to Section 50 – The word “section” denotes one of those portions of a chapter of this Code which are distinguished by prefixed numeral figures.

Conclusion

उम्मीद करता हूं IPC Section 50 आपको क्लियर हो गया होगा कोई कंफ्यूजन रह गई हो तो प्लीज कमेंट करके पूछिएगा यदि लॉ से रिलेटेड कोई भी और भी जानकारी चाहिए तो भी आप कमेंट कर सकते हैं यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा अगले पोस्ट में बात करेंगे आईपीसी के सेक्शन 51 के बारे में तो ipc-section.com पोर्टल के साथ जुड़े रहें धन्यवाद.

Also Read👇

IPC Section 44 in Hindi

IPC Section 45 in Hindi

IPC Section 46 in Hindi

IPC Section 47 in Hindi

IPC Section 48 in Hindi

IPC Section 49 in Hindi

IPC Section 51 in Hindi

5/5 - (7 votes)

Leave a comment