IPC Section 13 in Hindi | आईपीसी धारा 13 क्या है

IPC Section 13 in Hindi: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है ipc-section.com के इस नए पोस्ट पर आज हम IPC की इस सीरीज में हम बात करने वाले हैं आईपीसी के सेक्शन 13 के बारे में, क्योंकि आईपीसी का जो Section 13 है, इसे जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि IPC में यह सेक्शन 13 जो है वह एक धारा तो है,

लेकिन उसका कोई वजूद नहीं है और इस सेक्शन को 73 साल पहले ही निरस्त कर दिया गया था तो आइए जानते हैं इस सेक्शन के बारे में विस्तार से तो बने रहिए पोस्ट के अंत तक और जाने आईपीसी धारा 13 क्या है?, IPC Section 13 in Hindi, Section 13 IPC in Hindi, Section 13 of IPC in Hindi, धारा 13 भारतीय दण्ड संहिता

IPC Section 13 in Hindi
आईपीसी धारा 13 क्या है

IPC Section 13 in Hindi | आईपीसी धारा 13 क्या है

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं IPC Section 13 के बारे में तो चलिए जानते हैं इस सेक्शन की कहानी, देखिए IPC की धाराओं में जो Section 13 है वो सेक्शन 12 के बाद आता है लेकिन क्रम में होने के बावजूद यह धारा कोई मायने नहीं रखती क्योंकि आईपीसी की धारा 13 को विधि अनुकूलन आदेश 1950 के माध्यम से निरस्त कर दिया गया है था इसलिए आईपीसी की यह धारा मात्र एक संख्या बनकर रह गई है.

देखिए भारत में 15 अगस्त 1947 से पहले अंग्रेजों का शासन था, जबकि आईपीसी जो है वो 1862 में लागू हो गई थी, इसी के चलते भारतीय दंड संहिता यानी इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 13 में ब्रिटेन की महारानी यानी queen की परिभाषा दी गई थी और सेक्शन 13 में महारानी का ही बखान मिलता था, लेकिन 1947 में जब अपना देश आजाद हुआ तो उसके बाद नए कानून और संविधान का निर्माण शुरू हुआ, 26 जनवरी 1950 को देश में नया संविधान लागू हुआ तो इसके साथ ही आईपीसी की समीक्षा भी की गई.

जब भारत आजाद था, अब ऐसे में रानी का गुणगान करने की कोई आवश्यकता या जरूरत नहीं थी, लिहाजा आईपीसी की धारा 13 को 1950 में ही एक प्रस्ताव लाकर निरस्त कर दिया गया था, तभी से आईपीसी में यह धारा कोई मायने नहीं रखती

What is IPC Section 13

धारा 13 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 13 के अनुसार, ट–विधि अनुकूलन आदेश, 1950 द्वारा निरसित ।

Definition of Section 13

According to Section 13 – “Definition of Queen – Repealed by the A.O. 1950

Conclusion

तो आज के पोस्ट में आईपीसी सेक्शन 13 को बहुत ही सरल तरीके से समझा, यदि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद

Also Read👇

IPC Section 8 In Hindi

IPC Section 9 In Hindi

IPC Section 11 In Hindi

IPC Section 12 in Hindi

IPC Section 14 in Hindi

5/5 - (10 votes)

Leave a comment