IPC Section 12 in Hindi | आईपीसी धारा 12 क्या है पूरी जानकारी

IPC Section 12 in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से ipc-section.com के इस नए लेख में यदि आप ला के छात्र हैं या संपूर्ण आईपीसी को पढ़ना और समझना चाहते हैं हमारे इस पोर्टल से जुड़े रहिये क्योंकि आईपीसी की इस सीरीज में हम ला रहे हैं आपके लिए प्रतिदिन एक सेक्शन को और इसी कड़ी में आज हम जानने वाले हैं IPC Section 12 को तो बने रहिए पोस्ट के लास्ट तक जाने आईपीसी धारा 12 क्या है? Section 12 of IPC in Hindi

IPC Section 12 in Hindi
Section 12 of IPC in Hindi

IPC Section 12 in Hindi | आईपीसी धारा 12 क्या है

आईपीसी का सेक्शन 12 बेहद रोचक व महत्वपूर्ण सेक्शन है क्योंकि इसमें बताया गया है पब्लिक के बारे में तो भारतीय दंड संहिता यानी IPC का Section 12 बताता है कि public जनता / सामान्य जन क्या होती है यानी पब्लिक को define यानि कि परिभाषित करता है यह सेक्शन कहता है कि भीड़ या लोगों का समूह कहीं पर इकट्ठा हुआ है तो उसे public जनता / सामान्य जन कहा जाएगा जैसे उदाहरण के तौर पर कहीं एक जगह पर एक ही धर्म या जाति के लोग इकट्ठे हो जाते हैं तो उस भीड़ को पब्लिक/जनता ही माना जाएगा ना कि उसे उस समुदाय की भीड़ कहा जाएगा,

जैसे मान लो सभी वकील जो है वह एक जगह बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं तो इन्हें इस स्थिति में IPC के Section 12 के अंतर्गत पब्लिक ही माना जाएगा ना कि उन्हें यह कहा जाएगा कि वहां पर बहुत सारे वकील इकट्ठे थे और इसी प्रकार से हिंदू या मुस्लिम अथवा किसी भी समुदाय के लोग इकट्ठे होते हैं तो पब्लिक यानि जनता ही कहा जाएगा और उन्हें यह नहीं कहा जाएगा कि बहुत सारे वहां पर मुस्लिम खड़े थे या हिंदू खड़े थे या कोई भी धर्म के लोग जो वहां पर खड़े थे उन्हें इस Section 12 के अंतर्गत सिर्फ पब्लिक माना जाएगा और इसी प्रकार चाहे पुलिस हों या अध्यापक हों या किसी जाति, धर्म, समुदाय अथवा कंपनी के लोग इकट्ठे होते हैं तो उन्हें पब्लिक ही माना जाएगा

What is IPC Section 12

धारा 12 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 12 के अनुसार, जनता / सामान्य जन का कोई भी वर्ग या कोई भी समुदाय “जनता / सामान्य जन” शब्द के अन्तर्गत आता है।

Definition of Section 12

According to Section 12 – The word “public” includes any class of the public or any community

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि हमारे इस पोस्ट को पढ़कर आप अच्छे से जान गए होंगे कि आईपीसी धारा 12 क्या है? । IPC Section 12 in Hindi, Section 12 of IPC in Hindi, धारा 12 भारतीय दण्ड संहिता अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सोसल मिडिया और अपने मित्रों के साथ भी जरुर शेयर करें धन्यवाद.

Also Read👇

IPC Section 8 In Hindi

IPC Section 9 In Hindi

IPC Section 10 in Hindi

IPC Section 11 In Hindi

IPC Section 13 in Hindi

Leave a comment