IPC Section 59 in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारतीय दण्ड संहिता के धारा 59 के बारे में यहां हम आईपीसी धारा 59 क्या है? Section 59 of IPC in Hindi, धारा 59 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 59, IPC Section 59 Explained in Hindi, धारा 59 का विवरण आदि के बारे में बिस्तार से समझेंगे तो चलिए आज के इस लेख कि शुरुवात करते हैं
Contents
IPC Section 59 in Hindi | आईपीसी धारा 59 क्या है
IPC Section 59 जो सेक्शन है इसको repealed यानि निरस्त कर दिया गया है Code of Criminal procedure के द्वारा मतलब CRPC के द्वारा amendment अर्थात संशोधन हुई थी 1955 के अंदर 1955 तक धारा 59 जो है IPC का हिस्सा था लेकिन 1955 के अंदर जो संशोधन हुई, उसके बाद इसको हटा दिया गया मतलब अब भारतीय दण्ड संहिता का यह वाला सेक्शन जो है वह इसका हिस्सा नहीं है, इसको रिपील कर दिया गया है, हटा दिया गया है, खत्म कर दिया गया है.
IPC Section 59 Explained in Hindi
धारा 59 में था क्या? इसमें असल में जब यह हिस्सा था IPC का इसमें यह था कि अगर किसी को आजीवन करावास दिया जाएगा, उसमें काले पानी की सजा दी जाती थी पहले. मतलब उसको जो कैदी था उसको अंडमान निकोबार भेजा जाता था उसको काला पानी बोला जाता था तो उसमें क्या था कि अगर तो भारत के अंदर सजा मिलेगी इंडिया के अंदर ही कैदी रहेगा इंडिया की जेल में तो तोतब तक उसको उम्र कैद रहेगी जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो जाती
मतलब उसकी नेचुरल डेथ नहीं हो जाती तब तक वह जेल में ही रहेगा लेकिन काले पानी की सजा का क्या था कि उसमें अमूमन जो है 20 साल तक की सजा काटनी होती थी आजीवन कारावास के रूप में और 20 साल के बाद जो कैदी है वह रिहा हो जाता था, लेकिन उसके बाद अब संशोधन जो आई थी 1955 में तो उसमें ऐसा सब कुछ हटा दिया गया है
59 आईपीसी के सेक्शन को तो अब उम्र कैद जो है वह भारत के अंदर ही होती है और अपराधी को भारत की अंदर की जेलों में ही रहना पड़ता है और जब तक कैदी की नेचुरल डेथ नहीं हो जाती तब तक उसको जेल में ही रहना पड़ता है उम्र क़ैद का मतलब यही होता है तो अब धारा 59 जो है यह इंडियन पीनल कोड का हिस्सा नहीं है
धारा 59 का विवरण – What is IPC Section 59
धारा 59 का विवरण
भारतीय दंड संहिता की धारा 59 के अनुसार, दण्ड प्रव्रिEया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 1955 (1955 का 26) की धारा 117 और अनुसूची द्वारा (1 जनवरी, 1956 से) निरसित
IPC Section 59 Definition
According to Section 59 – [Rep. by the Code of Criminal procedure (Amendment) Act, 1955(26 0f 1955), s.117 and Sch.. (w.e.f. 1.1.1956).]
Conclusion
तो उम्मीद करता हूं आईपीसी धारा 59 क्या है?, IPC Section 59 in Hindi आपको क्लियर हो गया होगा यदि कंफ्यूजन रह गई हो या लॉ से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट करके पूछिएगा अगले पोस्ट में बात करेंगे धारा 60 के बारे में अगर इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा धन्यवाद.
Also Read👇