IPC Section 7 in Hindi | आईपीसी की धारा 7 क्या है पूरी जानकारी

IPC Section 7 in Hindi: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है हमारे ipc-section.com के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट को हम पिछले IPC की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आईपीसी सेक्शन 7 को समझने वाले हैं कि आईपीसी धारा 7 क्या है? धारा 7 भारतीय दण्ड संहिता पूरी जानकारी और इसमें क्या डेफिनेशन दी गई है तो चलिए शुरू करते हैं आज की लेख!

IPC Section 7 in Hindi
IPC Section 7 in Hindi

IPC Section 7 in Hindi | आईपीसी की धारा 7 क्या है पूरी जानकारी

IPC Section 7 in Hindi: आईपीसी सेक्शन 7 में दिया गया है कि कोई भी expression कोई भी भाव या कोई भी शब्द जब एक बार एक्सप्लेन यानि कि व्याख्या कर दिया गया है कि एक शब्द का यह मतलब है तो पूरे INDIAN PENAL CODE में यानी आईपीसी में उस शब्द का मतलब वही माना जाएगा. ऐसा नहीं है कहीं पर किसी शब्द को किसी अलग तरीके से एक्सप्लेन करेंगे और कहीं पर किसी और सेक्शन में किसी अलग तरीके से एक्सप्लेन करेंगे। जब कोई शब्द एक बार एक्सप्लेन कर दिया गया तो आईपीसी के किसी भी सेक्शन में, तो पूरे इंडियन पेनल कोड में उसे WORD का मतलब वही माना जाएगा।

जैसे एग्जांपल के तौर पर अगर कोई क्रिमिनल नाम का जो शब्द है, अगर उसको एक बार एक्सप्लेन कर दिया गया तो आईपीसी के अंदर किसी व्यक्ति को क्रिमिनल कहा जाएगा तो वह क्रिमिनल शब्द जब भी आएगा, उसका मतलब वही माना जाएगा जो आईपीसी सेक्शन 7 है। यही बताता है कि —Every expression which is explained in any part of this. Code यानी एक बार किसी शब्द को किसी एक्सप्रेशन को किसी भाव को एक बार एक्सप्लेन कर दिया गया है तो इंडियन पैनल कोर्ट की हर पार्ट में उसको उसी तरीके से समझा जाएगा।

उसको बार-बार अलग-अलग तरीके से हम एक्सप्लेन नहीं करेंगे। अगर एक बार किसी WORD की परिभाषा दे दी गई है या डिफाइन कर दिया गया है। उसके बाद पूरी IPC Section के अंदर उसको वही माना जाएगा जो पूर्व में एक्सप्लेन किया जा चुका है

आम भाषा में कहें तो आईपीसी का सेक्शन 7 कहता है कि कानून सबके लिए बराबर है. कानून में किसी भी एक्ट में अगर कोई भी शब्द बार-बार दोहराया गया हो तो उसके मीनिंग को हम अपने जहन में उसके एक्सप्लेनेशन के तौर पर रखते हुए उसके अर्थ को इस्तेमाल करेंगे.

What is IPC Section 7

धारा 7 का विवरण

भारतीय दंड संहिता की धारा 7 के अनुसार, हर वाक्यांश, जिसका स्पष्टीकरण इस संहिता के किसी भाग में किया गया है, इस संहिता के हर भाग में उस स्पष्टीकरण के अनुरूप ही प्रयोग किया गया है।

Definition of Section 7

Every expression which is explain part of this Code, is used in every part of this Code in conformity with the explanation.

Conclusion

तो दोस्तों यह तो थी IPC Section 7 in Hindi | आईपीसी की धारा 7 क्या है पूरी जानकारी और आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों और सोसल मिडिया पर भी जरुर शेयर कीजिएगा।

Also Read👇

IPC Dhara 1 – धारा 1 क्या है ?

IPC Section 2 in Hindi

IPC Section 3 in Hindi

IPC Section 8 In Hindi

Leave a comment