IPC Section 5 in Hindi: हेलो फ्रेंड्स आज हम इस पोस्ट में हम IPC के Section नंबर 5 को डिस्कस करेंगे यहाँ हम IPC की धारा 5 के बारे में बिस्तार से जानेंगे जैसे- आईपीसी धारा 5 क्या है, IPC Section 5 in Hindi पूरी जानकारी
Contents
IPC Section 5 in Hindi | आईपीसी धारा 5 क्या है पूरी जानकारी
बेसिकली Section नंबर फाइव हमें ये बताता है कि आईपीसी कहां पर साइलेंट रहती है। यानी कि किन लॉस पर हमारी आईपीसी का इफेक्ट नहीं पड़ता है। हमारी आईपीसी की लॉस को इफेक्टिव नहीं करती है। तीन तरह की कैटेगिरी इसमें दे रखी है।
1. मार्शल लॉ (Marshall Law)
फर्स्ट है हमारी, जो हमारे सोल्जर होते हैं यानी कि एयरफोर्स मिलिट्री और आर्मी इनका तीनों का अपना एक अलग से Law होता है जिसको हम मार्शल Law बोलते हैं तो अगर कोई सोल्जर कोई offence करता है। ड्यूरिंग सर्विस या तो वो सेना से भाग जाता है या फिर सेवा के बीच में कोई विद्रोह करता है तो उस सैनिक को उस सोल्जर को आईपीसी के द्वारा गौर नहीं किया जाएगा। उसे सोल्जर पर मार्शल Law अप्लाई किया जाएगा और उस सोल्जर को Marshall Law के अकॉर्डिंग ही पनिशमेंट दी जाएगी।
2. स्पेशल लॉ (Special Law)
दूसरा है हमारा स्पेशल Law यानी कि जिस स्टेट में जिस जगह पर कोई Special Law अप्लाई होता है और अगर उस जगह पर Special Law के अंदर कोई ऑफेंस किया जाता है तो वहां पर भी हमारा आईपीसी साइलेंट रहता है और वहां पर जो स्पेशल Law दे रखा है, उसी के अकॉर्डिंग पनिशमेंट दी जाती है।
3. लोकल लॉ (Local Law)
नेक्स्ट जो थर्ड है हमारा वो है हमारा लोकल Law यानी कि हर स्टेट का अपना कोई Local Law होता है जैसे कि हम हर स्टेट में देखते हैं। उनके अपने लोकल Laws होते हैं तो अगर कोई ऑफेंस लोकल Law के अंदर होता है तो उसे ऑफेंस पर भी आईपीसी अप्लाई नहीं की जाएगी। वहां पर भी हमारा जो लोकल लॉ है वो ही अप्लाई किया जाएगा। उस offence को को लोकल Law के अकॉर्डिंग ही पर सज़ा मिलेगी
तो ये हमारे Marshall Law, Special Law और Local Law इन तीनों Laws को आईपीसी अफेक्टेड नहीं करती है। इसपर आईपीसी का कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ता है। आईपीसी साइलेंट रहती है तो यह हमारा IPC Section 5 बताता है।
What is IPC Ssection 5
भारतीय दण्ड संहिता धारा 5 के अनुसार
इस अधिनियम में की कोई बात भारत सरकार की सेवा के अधिकारियों, सैनिकों, नौसैनिकों या वायु सैनिकों द्वारा विद्रोह और परित्याग को दण्डित करने वाले किसी अधिनियम के उपबन्धों, या किसी विशेष या स्थानीय विधि के उपबन्धों, पर प्रभाव नहीं डालेगी
IPC Section 5 – Certain Laws not to be affected by this Act.
Nothing in this Act shall affect the provisions of any Act for punishing mutiny and desertion of officers, soldiers, sailors or airmen in the service of the Government of India or the provisions of any special or local law.
Conclusion
आई होप आपको समझ में आया होगा आईपीसी धारा 5 क्या है पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आपको हमारा यह लेख IPC Section 5 in Hindi पसंद आया होगा तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे थैंक यू।
Also Read👇