IPC Section 420 in Hindi | आईपीसी धारा 420 क्या है – धारा 420 का विवरण

IPC Section 420 in Hindi: नमस्कार स्वागत है आप सभी का ipc-section.com के इस नए पोस्ट में आज के इस लेख में हम बात करेंगे यदि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 में FIR दर्ज हो गई है तो इसमें सजा का क्या प्रावधान है या जमानत किस प्रकार मिलेगी या समझिए कि यह धारा 420 किन परिस्थितियों में लगती है.

तो बने रहिए पोस्ट के अंत तक ताकि IPC की धारा 420 का पूरा concept समझा जा सके. चलिए पोस्ट शुरू करते हैं और जानते हैं आईपीसी धारा 420 क्या है?, Section 420 IPC in Hindi, Section 420 of IPC in Hindi, धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 420, IPC Section 420 Explained in Hindi, धारा 420 का विवरण

IPC Section 420 in Hindi

IPC Section 420 in Hindi | आईपीसी धारा 420 क्या है – धारा 420 का विवरण

इसमें सबसे पहले बात करेंगे कि इसमें सजा का प्रावधान क्या है या सजा कितनी है, तो बता दें दोस्तों इसमें सात साल की सजा व जुर्माना है, अब इसके साथ बात करें कि क्या police इसमें गिरफ्तार करेगी या नहीं करेगी इस अपराध में सात साल की सजा का प्रावधान है तो इस प्रकार से यह संघय अपराध हो गया तो police यहां पर बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है

यदि आपके ऊपर FIR है यह इस प्रकार का मामला दर्ज है. अब आइए समझते हैं कि क्या इसमें आपको जमानत मिल सकती है या आपको जमानत नहीं मिलेगी तो दोस्तों भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में छल करना संपत्ति प्र्दप्त करने के लिए बेईमानी से उत्कृष्ट होना यह संघय अपराध है और इसके साथ यह अजमानती अपराध भी है देखिए यहां पर clear कर दूं कि इसमें कभी कभी बेल जो है वह न्यायालय के विवेक पर निर्भर करती है इसलिए उस व्यक्ति जो है वह छूट भी जाता है

धारा 420 कब लगती है?

अब बात करते हैं इस पोस्ट के महत्वपूर्ण बिंदु पर कि धारा 420 कब लगती है. देखिए किसी व्यक्ति के साथ छल करना, संपत्ति प्र्दप्त करने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित होना, इसमें क्या है कि अब उदाहरण के तौर पर आपको सरल शब्दों में समझाऊं तो किसी व्यक्ति ने विश्वविद्यालय की परीक्षा में बैठने के लिए फ़र्जी प्रवेश पत्र बनवा लिया और वह परीक्षा में बैठ भी गया तो उसने जो किया है छल किया है

अब दूसरा उदाहरण मान लीजिए किसी व्यक्ति ने आपको जाली note देकर आपसे 50 हज़ार रुपए में bike खरीद ली तो इसमें आपकी bike जो है वह बिक चुकी है और आपको संपत्ति मिल चुकी है यानी इसमें संपत्ति को परिभाषित कर लिया गया है तो इस प्रकार आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत अपराध किया गया है और उसी के तहत कार्रवाई भी होगी

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि आईपीसी धारा 420 क्या है?, IPC Section 420 in Hindi, Section 420 IPC in Hindi, Section 420 of IPC in Hindi, धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता, What is IPC Section 420, IPC Section 420 Explained in Hindi, धारा 420 का विवरण आपको समझ आ गया होगा अगर पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें धन्यवाद

Also Read👇

सीआरपीसी क्या है और इसका महत्व

What is Indian Penal Code in Hindi

IPC Section 299 in Hindi

IPC Section 498A in Hindi

Leave a comment