124+ Famous Mahabharat Quotes in Hindi | महाभारत के अनमोल विचार

नमस्कार दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में भगवान् श्री कृष्ण द्वारा कथित Famous Mahabharat Quotes in Hindi, Mahabharat Suvichar in Hindi आपके साथ शेयर किये हैं|

सश्त्रों के अनुसार महाभारत को धर्म युद्ध भी कहा जाता है और इसी धर्म युद्ध पर श्री मदभगवद्गीता भी आधारित है| भगवद्गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसके द्वारा मानव जीवन की सारी उलझनों का समाधान किया जा सकता है|

यदि कोई व्यक्ति पूर्ण विश्वास से इस ग्रंथ को पढ़ता है और इसमें लिखे गए बातों को स्वीकार कर अपने जीवन में उतारता है तो वह मनुष्य अपना जीवन तरक्की और खुशहाली कि तरफ ले जाता है|

तो आइये बिना देरी के निचे लिखे गए Mahabharat quotes in hindi on life, Mahabharat quotes in hindi english, Mahabharat quotes in hindi for students, Lord Krishna Mahabharat Quotes Hindi, महाभारत के अनमोल विचार को पढ़ते हैं

Famous Mahabharat Quotes in Hindi

Famous Mahabharat Quotes in Hindi
Famous Mahabharat Quotes in Hindi

जिन्होंने आप को कष्ट दिया है, कष्ट तो उन्हें भी मिलेगा,
और यदि आप भाग्यशाली हुए,
तो ईश्वर आपको यह देखने का अवसर भी देगा

Those who have troubled you will also suffer,
And if you get lucky,
God will give you the opportunity to see it too

अपनी प्रभुता के लिए चाहे
जितने उपाय किए जाएं
परन्तु परिश्रम के बिना
संसार में सब फीका है।

For your lordship
As many measures as should be taken
But without diligence
Everything in the world is dull.

आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते,
यह हम पर निर्भर करता है कि,
हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया

Hope and faith are never wrong,
It’s up to us that,
Whom did we hope and whom did we trust?

जो मनुष्य अपनी निंदा सह लेता है,
उसने मानो सारे जगत
पर विजय प्राप्त कर ली।

The man who bears his condemnation,
He felt like the whole world.
conquered.

महाभारत के अनमोल विचार

महाभारत के अनमोल विचार
महाभारत के अनमोल विचार

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
तू सजा दे या माफी दे प्रभु,
तू ही हमारे जीवन की सरकार है

Thy court is the greatest,
You are the Lord of all,
Punish or pardon, Lord,
You are the government of our lives

जहां लुटेरो के चंगुल मे फंस जाने पर
झूठी शपथ खाने से छुटकारा मिलता हो,
वहां झूठ बोलना ही ठीक है।
ऐसे मे उसे ही सत्य समझना चाहिए।

Where when caught in the clutches of robbers
Get rid of false oaths,
It’s okay to lie there.
In such a situation, it should be understood as the truth.

किसी का सहारा लिए बिना
कोई ऊंचा नहीं चढ़ सकता,
अत: सबको किसी प्रधान
आश्रय का सहारा लेना चाहिए।

Without resorting to anyone
No one can climb higher,
Therefore, everyone has a head
Shelter should be resorted to.

Motivational Hindi Quotes of Mahabharat

Motivational Hindi Quotes of Mahabharat
Motivational Hindi Quotes of Mahabharat

जिसे सत्य पर विश्वास होता है,
और जो अपने संकल्प पर दृढ होता है,
उसका सदैव कल्याण होता रहता है।

Who believes in the truth,
And he who is firm in his resolve,
He is always benefited.

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है,
“मैं ” और “मेरा ” की
लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है
उसे ही शांती प्राप्त होती है।

He who renounces all desires,
“I” and “My”
Becomes free from longing and emotion
He alone gets peace.

जिस परिस्थिति को बदल पाना संभव ना हो,
उसको लेकर अपनी मनोज स्थिति को बदल लीजिए,
कुछ हद तक समाधान अवश्य मिलेगा

A situation that cannot be changed,
Change your state of mind about that,
There will definitely be some solution

Mahabharat Motivational Quotes In Hindi

mahabharat quotes in hindi
mahabharat quotes in hindi

जहां अपनों के सामने सच्चाई,
साबित करनी पड़े,
वहां बुरे बन जाना ही ठीक है

Where the truth in front of loved ones,
You have to prove,
It’s okay to be bad there

किसी के प्रति मन मे क्रोध रखने की अपेक्षा
उसे तत्काल प्रकट कर देना
अधिक अच्छा है, जैसे पल मे जल जाना
देर तक सुलगने से अच्छा है।

Rather than having anger towards someone
Reveal it immediately
It’s better, like being burnt in a moment.
It’s better than smoldering late.

कभी-कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरे बन जाते हैं,
क्योंकि जैसा लोग चाहते हैं आप वैसा बन नहीं पाते

Sometimes you become bad without doing anything wrong,
Because you can’t be what people want you to be

जो विपत्ति पड़ने पर कभी दुखी नहीं होता,
बल्कि सावधानी के साथ
उद्यम का आश्रय लेता है
तथा समय आने पर दुख भी सह लेता है,
उसके शत्रु पराजित ही हैं।

He who is never grieved when adversity comes,
Rather with caution
Takes shelter of enterprise
And in time he endures sorrow,
His enemies are defeated.

Mahabharat Hindi Quotes

Mahabharat Hindi Quotes
Mahabharat Hindi Quotes

विद्या, शूरवीरता, दक्षता, बल और धैर्य,
ये पांच मनुष्य के स्वाभाविक मित्र हैं।
बुद्धिमान लोग हमेशा इनके साथ रहते हैं।

Lore, valour, skill, strength and patience,
These five are natural friends of human beings.
Intelligent people are always with them.

मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है,
क्योंकि वहां जो भी कुछ बोला जाएगा,
बढ़ता जरूर है चाहे फिर वह “विचार” हो,
“नफरत” हो या फिर “प्यार” हो

There is no place more fertile than the mind,
Because whatever will be said there,
It does grow even if it is a “thought”,
“Hate” or “love”

ये इन्द्रियाँ ही स्वर्ग और नरक है।
इनको वश में रखना स्वर्ग
और स्वतंत्र छोड़ देना नर्क है।

These senses are heaven and hell.
Keeping them under control is heaven
And giving up free is hell.

Mahabharat Quotes in Hindi on Life

Mahabharat quotes in hindi on life
Mahabharat quotes in hindi on life

मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक.
लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना
करते हैं वो मेरे भीतर रहते हैं
और मैं उनके जीवन में आता हूँ।

I see all beings equally
No one is less dear to me or more dear to me.
But who worship me lovingly
They live inside of me.
And I come into their lives.

मन, वचन और कर्म के द्वारा
मनुष्य के साथ अद्रोह,
सब पर कृपा और साधु पुरूषों को दान
यही सनातन धर्म है।

Through thought, word and deed
Rebellion with man,
Blessings to all and charity to sages
This is Sanatana Dharma.

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं

Difficulties only come to the best of people,
Because those people have the power to execute it in the best way

दुखों में जिसका मन उदास नहीं होता,
सुखों में जिसकी
आसक्ति नहीं होती तथा जो राग, भय व क्रोध
से रहित होता है, वही स्थितिप्रज्ञ है।

In sorrows whose heart is not sad,
In pleasures whose
There is no attachment and which is craving, fear and anger
He is without it, he is situational.

Mahabharat Quotes in Hindi English

महाभारत के सुविचार
महाभारत के सुविचार

लज्जा नारी का अमूल्य रत्न है।
व्यक्ति जो चाहे बन सकता है
यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर
लगातार चिंतन करे।

Modesty is an invaluable jewel of a woman.
A person can be whatever he wants
If he trusts the desired object
Think continuously.

जैसे तेल समाप्त हो जाने पर दीपक बुझ जाता है,
उसी प्रकार कर्म के हीन हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है

As the lamp is extinguished when the oil is exhausted,
In the same way, luck is also destroyed when karma is seen

जो मनुष्य नाश होने वाले सब प्राणियों में
सम भाव से रहने वाले
अविनाशी परमेश्वर को देखता है,
वही सत्य को देखता है।

Man among all creatures that perish
Living in equanimity
He sees the imperishable God,
He sees the truth.

अपनी दृष्टि सरल रखो, कुटिल नहीं. सत्य बोलो,
असत्य नहीं. दूरदर्शी बनो, अल्पदर्शी नहीं.
परम तत्व को देखने का प्रयास करो, क्षुद्र वस्तुओं को नहीं

Keep your vision simple, not crooked. Speak the truth,
Not untrue. Be far-sighted, not short-sighted.
Try to see the absolute, not the petty things

Mahabharat Quotes in Hindi for Students

Mahabharat quotes in hindi for students
Mahabharat quotes in hindi for students

समय कभी एक जैसा नहीं होता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो बेवजह दूसरों को रुलाते हैं

Time is never the same,
They also have to cry,
Those who make others cry unnecessarily

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना.
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

Death is as certain for the one who is born
As much as being born for the one who is dead.
So don’t grieve over what is inevitable.

जिस परिवार व राष्ट्र में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता,
वह पतन व विनाश के गर्त में लीन हो जाता है

The family and nation in which women are not respected,
He sinks into the pit of degradation and destruction

जैसे बिना नाविक की नाव जहाँ
कहीं भी जल में बह जाती है
और बिना सारथी का रथ चाहे
जहाँ भटक जाता है
उसी प्रकार सेनापति बिना
सेना जहाँ चाहे भाग सकती है।

Like a boat without a sailor where
Flows into water anywhere
And want a chariot without a charioteer
Where it goes astray
Similarly without a commander
The army can run wherever it wants.

अशांत को सुख कैसे हो सकता है.
सुखी रहने के लिए शान्ति बहुत जरुरी है

How can a disturbed person be happy?
Peace is very important to be happy

Lord Krishna Mahabharat Quotes Hindi

Lord Krishna Mahabharat Quotes Hindi
Lord Krishna Mahabharat Quotes Hindi

श्री कृष्ण कहते हैं कि,
जो लोग किसी सच्चे व्यक्ति का दिल तोड़ कर,
किसी तीसरे के पास खुशी ढूंढने के लिए जाते हैं,
वह अक्सर धोखा खाते हैं

Shri Krishna says that,
Those who break the heart of a true person,
They go to someone else to find happiness,
He is often deceived

अगर तुम्हारे ख्वाब बड़े हैं,
तो तुम्हारा संघर्ष कैसे छोटा हो सकता है

If your dreams are big,
So how can your struggle be shortened

राजधर्म एक नौका के समान है, यह नौका
धर्म रूपी समुद्र में स्थित है।
सतगुण ही नौका का संचालन करने वाला बल है,
धर्मशास्त्र ही उसे बांधने वाली रस्सी है।

Raj Dharma is like a boat, this boat
Religion is situated in the ocean.
Satguna is the force that drives the boat,
Theology is the only rope that binds him.

Also Read👇

Thank You Shayari in Hindi

आध्यात्मिक अनमोल विचार

Baba Kedarnath Shayari

Thank You Shayari in Hindi

महाभारत के सुविचार

Mahabharat Suvichar in Hindi
Mahabharat Suvichar in Hindi

स्वर्ग प्राप्त करने और वहां कई वर्षों तक
वास करने के पश्चात
एक असफल योगी का पुन : एक पवित्र और
समृद्ध कुटुंब में जन्म होता है।

To get to heaven and be there for many years
After residing
The repetition of a failed yogi is a pious and
You are born in a prosperous family.

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए
प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और

For the person who always doubts
There is neither happiness in this world nor anywhere else.

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,
जिनके मन में विश्वास होता है

Miracles happen to them,
Those who have faith in their hearts

सोच अच्छी रखो लोग अपने आप अच्छे लगेंगे,
नियत अच्छी रखो तो काम अपने आप ठीक होने लगेंगे

Think well, people will look good on their own,
If you keep good intentions, then the work will start getting better automatically

Leave a comment